अच्छी खबर: LPG सिलेंडर 39.50 रुपए सस्ता,आज से नई कीमत लागू…19kg कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. 19kg कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम प्रति सिलेंडर 39.50 रुपए कम किए गए हैं. नई कीमत आज से लागू कर दी गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है
. करीब 3 हफ्ते पहले ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 21 रुपये बढ़ी थी. तब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई कीमत 1797.50 रुपये हो गई थी.कीमत बढ़ते समय अच्छी खबर यह रही थी कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 820 रुपये आंकी गई थी. OMCs की ओर से Commercial LPG Cylinder की नई कीमतों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1757 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये, कोलकाता में 1868.50 रुपये और चेन्नई में 1929 रुपये हो गई है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें