Big breaking :-New Year, X-Mas, Winter Carnival, शीतकालीन पर्यटन के दृष्टिगत दून पुलिस ने ये की आपके लिए तैयारी - News Height
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-New Year, X-Mas, Winter Carnival, शीतकालीन पर्यटन के दृष्टिगत दून पुलिस ने ये की आपके लिए तैयारी

 

*New Year, X-Mas, Winter Carnival, शीतकालीन पर्यटन के दृष्टिगत दून पुलिस देहरादून द्वारा बाह्य प्रदेशों से देहरादून / मसूरी / ऋषिकेश आने / जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा हेतु तैयार किया गया यातायात प्लान एवं वाहनों की समुचित पार्किंग हेतु चिन्हित किये गये अतिरिक्त पार्किंग स्थल*

New Year, X-Mas, Winter Carnival, शीतकालीन पर्यटन के दृष्टिगत दून पुलिस देहरादून द्वारा निम्नवत कार्यवाही की जा रही है –

मसूरी जाने वाले वाहनों हेतु यातायात प्लान
 दिल्ली से रुड़की / सहारनपुर से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान –

दिल्ली /रुड़की / सहारनपुर – मोहण्ड- आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट तिराहा – अनारवाला तिराहा – जोहड़ी गांव – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।

 दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान-

हरिद्वार / ऋषिकेश से हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – U टर्न कैलाश अस्पताल – पुलिया नं0 06 – रिंग रोड़- लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मन्दिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठालगेट – मसूरी ।
 मसूरी से दिल्ली / सहारनपुर / रुड़की / ऋषिकेश / हरिद्वार / विकासनगर जाने हेतु वापसी रुट –
मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – राजपुर – साँई मन्दिर – कृरशाली चौक – आई0टी0 पार्क – तपोवन बाईपास रोड – नालापानी चौक – तपोवन गेट – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 – जोगीवाला से ऋषिकेश / हरिद्वार/ आई0एस0बी0टी0 की ओर जा सकेंगे ।

मसूरी में विंटर वीकेंड / विंटर कार्निवल / क्रिसमस / नव वर्ष दृष्टिगत यातायात / पार्किंग प्लान
 मसूरी स्थित टिहरी बस अड्डे से देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को मसूरी स्थित सिविल अस्पताल की ओर भेजा जायेगा ।

 मसूरी स्थित लण्ढौर में रात्रि प्रवास करने वाले यात्रियों के वाहनो एम0डी0डी0ए0 पार्किंग में पार्क किये जायेंगे तथा देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को मसूरी स्थित नगर पालिका कार्यालय से होते हुए मसूरी स्थित पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
 मसूरी लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस मसूरी की तरफ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकर चौक (घोडा स्टैण्ड) मसूरी से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलडी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से अपने –अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।

 मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग ग्रेग से होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून की ओर भेजा जायेगा ।

 मसूरी स्थित पिक्चर पैलेस की ओर से देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ नियर पिक्चर पैलेस से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर से देहरादून की ओर भेजा जायेगा ।

 लाईब्रेरी चौक मसूरी पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में देहरादून से कैम्पटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाईंट से कैम्प्टी फॉल की ओर भेजा जायेगा ।

 मसूरी में यातायात दबाव होने पर वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

 विकासनगर / देहरादून / सुआखोली की ओर से मसूरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय में प्रतिबन्धित रहेगा ।

 ड्रोन के माध्यम से भी प्रभावी निगरानी की जायेगी ।

 ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ वनवे रहेगा ।

 अंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस ,झूला घर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।

 कुलडी बाजार में वाहनों के दबाव होने की स्थिति में ब्रैट वुड होटल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

*मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों को पार्क किये जाने हेतु पार्किंग स्थल:-*

 पिक्चर पैलेस
 लण्ढौर रोड
 कैम्प्टी टैक्सी स्टैण्ड
 टाउन हॉल के नीचे
 किंग क्रेग
 मसूरी स्थित समस्त होटल
 कम्पनी गार्डन रोड पर मैसानिक लॉज
 बस अड्डा / पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड
 SYLISTON PARKING
 पिक्चर पैलेस
 विकास होटल पार्किंग
 कुलडी
 गज्जी बैंड में सड़क किनारे

*देहरादून शहर हेतु विंटर वीकेंड / क्रिसमस / नव वर्ष दृष्टिगत यातायात / पार्किंग प्लान*

1. पैसेफिक मॉल / राजपुर रोड पर यातायात के दबाव होने पर मसूरी से घण्टाघर की ओर आने वाले यातायात को साईं मंदिर तिराहा से आईटी पार्क की भेजा जायेगा ।

2. ऐनेक्सी / सीएसडी तिराहा से दिलाराम चौक की ओर आने वाले यातायात को जोहड़ी गांव होते हुए भेजा जायेगा ।

3. घण्टाघर पर यातायात दबाव होने की स्थिति में ओरियन्ट चौक / बुद्धा चौक / तहसील चौक से यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा ।

*पार्किंग व्यवस्था*
1. रेंजर्स ग्राउण्ड ।
2. परेड ग्राउण्ड ।
3. पुराना रोडवेज बस अड्डा नियर तहसील चौक ।
4. काबुल हाउस नियर सर्वे चौक ।
5. कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग ।
6. एमडीडीए पार्किंग नियर घण्टाघर ।
7. राजीव गांधी कॉम्पलैक्स नियर तहसील चौक ।
*बैरियर प्वाईंट*
1. आशारोडी
2. कुठालगेट
3. किरशाली चौक
4. सहस्त्रधारा क्रासिंग
5. महाराणा प्रताप चौक
6. जोगीवाला चौक
7. बंगाली कोठी तिराहा
8. आईएसबीटी
9. हर्रावाला चौक
10. नटराज चौक
11. रानीपोखरी तिराहा
12. बैराज तिराहा
13. श्यामपुर फाटक
14. नेपाली फार्म
15. छिद्दरवाला
16. एयरपोर्ट तिराहा
17. भोगपुर तिराहा
18. थानो तिराहा

*डायवर्जन प्वाईंट*
1. शिमला बाईपास चौक
2. सेंड ज्यूडस तिराहा
3. कमला पैलेस
4. बल्लूपुर चौक
5. कैंट तिराहा
6. सीएसडी तिराहा
7. कुठालगेट
8. साईं मन्दिर तिराहा
9. मसूरी डायवर्जन
10. ओल्ड राजपुर रोड तिराहा
11. आईटी पार्क तिराहा
12. तपोवन तिराहा
13. लाडपुर तिराहा
14. जोगीवाला चौक
15. कैलाश अस्पताल कट
16. भानियावाला तिराहा
17. एयरपोर्ट तिराहा
18. कारगी चौक
*अपील:*-

1. उक्त कार्यक्रमों में समस्त प्रकार के भारी वाहन को दिनांक 30/12/2025 से 01/01/2026 तक समय लगभग 14.00 से प्रातः 05.00 बजे तक शहर के आंतरिक तथा वाह्य मार्गों पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेंगे तथा निर्धारित स्थानो पर रोके जायेगें ।

2. अति-आवश्यक सेवा (Ambulance, police, Fire आदि) के वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा । इसके अतिरिक्त आवश्यक सेवाएं (पेट्रोल /दूध/गैस) आदि के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से पास करवाया जायेगा ।

3. NO Parking Zone में वाहन खडा करनें पर Traffic Crane द्वारा Vehicle को टो किया जायेगा एवं आवश्यक वैद्याानिक कार्यवाही की जायेगी।

4. किसी भी असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों / दुपहिया वाहनों / Public Transport (रिक्शा-टैम्पू- सिटी बस) वाहनों का अधिक प्रयोग किया जा सकता है।

5. धैर्य रखें, हॉर्न का अनावश्यक प्रयोग न करें, यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें ।

6. ट्रैफिक सम्बन्धी अपडेट्स पाने के लिए देहरादून पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया पेज (Facebook/Instagram/Twitter) को फोलो करें ।

*नोट– नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष 2025 के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31/12/2025 से 01/01/2026 तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा ।*

*2 देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन / सिटी बस को अवश्यकतानुसार डायवर्जन की कार्यवाही की जा सकती है ।*

*अतः सभी पर्यटकों / सैलानियों से यातायात पुलिस देहरादून की अपेक्षा / अपील है कि –
 कृपया जीपीएस रुट का प्रयोग न करें, Diverted रुट का प्रयोग करें ।
 पहाडी क्षेत्र में कृपया अपने लेन में ही चलें ।*
 वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ।
शराब पीकर वाहन न चलाएं ।
*देहरादून की संभ्रांत जनता एवं अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों से अपील है कि 31st /X-Mas, Winter Carnival, शीतकालीन पर्यटन के अवसर पर देहरादून/ मसूरी /ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था में अपना योगदान दें साथ ही अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार करें ।*

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Pankaj Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top