आपराधिक तत्वों के लिए बुरा सपना साबित हो रहा नया साल
🔘 कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सजग नेतृत्व में हरिद्वार “पथरी” पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
🔘 चंद घंटों में दबोचा गैंगस्टर, 04 शराब तस्कर व चाकू के साथ 01 संदिग्ध भी चढ़ा हत्थे
🔘 कब्जे से कुल 100 लीटर कच्ची शराब, 44 पव्वे दैशी शराब व चाकू बरामद
🔘 थाना पथरी पुलिस की कड़क कार्यवाही की आमजन कर रहे प्रशंसा
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करी, गौकशी सहित विभिन्न आपराधिक कृत्यों में लिप्त तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। नववर्ष पर श्री डोबाल द्वारा मातहत को दिए गए निर्देशों पर थाना पथरी पुलिस ने बीते कल अलग-अलग टीमें बनाकर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीमों ने 01 गैंगस्टर, 04 शराब तस्कर एवं 01 संदिग्ध को दबोचा।
🔅नाम पता अभियुक्त (100 लीटर कच्ची व 44 पव्वे देशी शराब)
1- सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- बनीत पुत्र जग्गू निवासी ग्राम सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
3- दलवीर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम बुक्कनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
4- संजय कुमार पुत्र दीपचंद निवासी ग्राम इक्कड कला थाना पथरी जनपद हरिद्वार
🔅 गैंग सदस्य, (नशा तस्करी व गौकशी प्रकरण)
1- आजम पुत्र नूर हसन निवासी बौडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार (गैंग सदस्य
🔅 नाजायज चाकू
1- मनोज कुमार पुत्र बुधाराम निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार (नाजायज चाकू)
dAlcohol
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें