निकाय चुनाव के बाद लागू होगी मेडिकल कॉलेजों में यूजर चार्ज की नई दरें, शासनादेश का इंतजार
नई दरों के लागू होने के बाद मरीजों से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एक समान यूजर चार्ज लिया जाएगा। जिसमें ओपीडी पर्चा 20 रुपये और आईपीडी का पर्चा 50 रुपये में बनेगा।
प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में निकाय चुनाव के बाद यूजर चार्ज की नई दरें लागू होंगी। राज्य निर्वाचन आयोग से आचार संहिता लागू होने से नई दरों को लागू करने की अनुमति नहीं मिली है। हालांकि कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। शासनादेश जारी होने का इंतजार है।
नई दरों के लागू होने के बाद मरीजों से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एक समान यूजर चार्ज लिया जाएगा। जिसमें ओपीडी पर्चा 20 रुपये और आईपीडी का पर्चा 50 रुपये में बनेगा। अभी तक हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पर्ची शुल्क पांच रुपये है। जबकि दून में 17 रुपये व अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 28 रुपये है
इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में जनरल वार्ड में प्रति बेड के 25 रुपये, प्राइवेट वार्ड में 300 रुपये और एसी वार्ड प्रति बेड के एक हजार रुपये शुल्क लिया जाएगा। एंबुलेंस का किराया पांच किमी तक 200 रुपये होगा। इसके बाद प्रति किमी 20 रुपये लिया जाएगा। एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस की दरें केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) दरों के समान होंगी।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते मेडिकल कॉलेजों में यूजर चार्ज की नई दरें लागू करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति नहीं मिली है। आचार संहिता हटने के बाद ही नई दरों को लागू किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें