जमीनी विवाद के चलते रिश्ते के भतीजे ने चाचा को मारी गोली
।चंपावत जिला मुख्यालय भैरवा तिराहे में दिनदहाड़े रिश्ते के भतीजे ने अपने चाचा पर रिवाल्वर से फायर झोंक दिया, जिसमें चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया है।आनन फानन में इलाज के लिए घायल चाचा को जिला अस्पताल भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर हालत को देखते हुए घायल चाचा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोपहर में दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी । घायल दिनेश सिंह तड़ागी के कूल्हे में समीप गोली लगी है। हमलावर महेंद्र सिंह तड़ागी सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी बताया जा रहा है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि पूर्व में भी आरोपी महेंद्र सिंह ने बंदूक दिखाई थी और हमला करने का प्रयास किया था। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।
जिला अस्पताल के पीएमएस एचएस ह्यांकी ने बताया कि गोली लगने से घायल केस हिस्ट्री के साथ एक व्यक्ति को लाया गया था जिसके पैर में गंभीर चोट लगी थी प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।जबकी सीओ चंपावत वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और कोतवाली लाया गया है मामले की जांच चल रही है।तहरीर मिलने के उपरांत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें