*नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा*
*शातिर अभियुक्त के कब्जे से घर से चुराया माल तथा चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद*
*चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण*
*थाना नेहरू कॉलोनी*
दिनांक 31.12.2025 को वादी श्री सूरज सिंगल पुत्र नीरज गुप्ता निवासी निलय हिल्स अपार्टमेंट देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर 01 प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर में काम करने वाला कुक उनके अपार्टमेंट से चोरी करके फरार हो गया है। जिस सम्बन्ध में थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0सं0-430/25 धारा-305(ए) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 1/1/26 को चेकिंग के दौरान अभियुक्त अमन कुमार को मोथरोवाला रोड से मो0सा0 CT100- UK07BQ8938 पर चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। वाहन के बारे में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त मोटर साइकिल को उसने डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र से चोरी करना बताया। जिसके संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर पूर्व से मु0अ0सं0-410/25 पंजीकृत था।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था । चोरी किए गए सामान को वह सस्ते दामों में स्थानीय कबाड़ियों को बेचने की फिराक में था इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
अमन कुमार पुत्र स्वर्गीय मुकेश कुमार निवासी राजेश रावत काॅलोनी चंदर रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष।
*बरामद माल*:
*(1)* एक अदद हाथ घडी
*(2)* एक अदद ब्रेसलेट
*(3)* 6801 ₹ नगद
*(4)* मो0सा0 CT100- UK07BQ8938
*पुलिस टीम*
*(1)* उ0नि0 प्रवीण पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी।
*(2)* हे0कां0 विद्यासागर
*(3)* कां0 श्रीकांत ध्यानी
*(4)* कां0 बृजमोहन रावत

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





