नीती दर्रे पर बिगड़ी NCC के पर्वतारोही की तबीयत, 12 किमी पैदल स्ट्रेचर पर अस्पताल लाए सेना के जवान
पर्वतारोही नंदप्रयाग नेशनल कैडेट कोर के पर्वतारोहण दल के साथ नीती दर्रे पर तैनात थे। बृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी।
नीती घाटी के सीमांत क्षेत्र में तैनात एनसीसी के पर्वतारोही की बृहस्पतिवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। सेना के जवानों ने रात को ही स्ट्रेचर के सहारे उन्हें करीब 12 किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया और वहां से वाहन के जरिये सेना के अस्पताल भेजा।
सेना से मिली जानकारी के अनुसार जयवीर सिंह नेगी (24) निवासी नंदप्रयाग नेशनल कैडेट कोर के पर्वतारोहण दल के साथ नीती दर्रे पर तैनात थे। बृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी।
सेना के जवानों ने रात को ही उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर करीब 12 किमी की दूरी पैदल नापी और नदी-नालों व दुर्गम रास्तों को पार करते हुए उन्हें सड़क तक लेकर आए। जवानों ने उन्हें ऑक्सीजन व प्राथमिक उपचार भी दिया। इसके बाद सड़क से सेना के वाहन के जरिये उन्हें ज्योतिर्मठ स्थित सैन्य अस्पताल में पहुंचाया। यहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें