जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के पास दरकने की स्थिति में पहुंच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया और तत्काल बीआरओ को सड़क मार्ग के सुरक्षा उपायों के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) और पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि उक्त स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए और स्थानीय लोगों का आवागमन पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा मानसून काल में भारी वर्षा के कारण यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे पर कई नए स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई है। भूस्खलन के चलते नेशनल हाइवे बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। जिसे सुचारू करने में कार्यदायी विभाग जुटे हुए है। वर्तमान में धरासू के पास अवरूद्ध सड़क मार्ग को सुचारू किया गया है।
जिला सूचना अधिकारी,
उत्तरकाशी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
