अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन मुजफ्फरनगर में संपन्न हुआ। पर्यवेक्षक इंद्रवीर सिंह चौहान के द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई अध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से वर्तमान अध्यक्ष योगेश त्यागी को निर्वाचित किया गया महामंत्री पद पर सुभाष सिंह चौहान उत्तराखंड को एक बार पुनः चुना गया।
कोषाध्यक्ष पद कुलदीप सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर उत्तराखण्ड से सतीश घिल्डियाल, हरेन्द्र सिंह बिष्ट, राजकुमार पाल, दलेब सिंह राणा, रवींद्र पुडीर,मंत्री पद पर सैनसिह नेगी, लेखाकार पद पर राजेश शर्मा, निर्विरोध निर्वाचित हुए कार्यक्रम का संचालन उमेश चौहान जी द्वारा किया गया अधिवेशन में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी जी द्वारा 27 जून को पुरानी पेंशन बहाली हेतु लखनऊ में हुंकार रैली में सम्मिलित होने हेतु देश के शिक्षकों का आह्वान किया गया उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक शिक्षा नीति होनी चाहिए जिसके लिए हम संघर्ष करेंगे, प्रदेश महामंत्री सुभाष सिंह चौहान ने कहा कि विभिन्न राज्यों की समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्य करेगी उत्तराखंड में 17140 वेतनमान की समस्या एवं उच्चीकृत विद्यालयों की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।
अधिवेशन में उत्तराखण्ड से राजेन्द्र प्रसाद कोठियाल, नेत्रपाल रोहिला, उत्तर प्रदेश से संजीव बालियान जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर विनोद कुमार सिंह ,नरेश कौशिक प्रांतीय महामंत्री उत्तर प्रदेश राधाकृष्णन पाठक, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, देवदत्त शर्मा बुलंदशहर ,योगेश राठी शामली विनोद कुमार पंवार सहारनपुर राजवीर मलिक मुजफ्फरनगर समर बहादुर सिंह रायबरेली उपेंद्र कुमार पांडे महाराजगंज, वीर विक्रम सिंह गोंडा रामकरण राय आजमगढ़ रामबालक ब्यास जालौन अतुल सारस्वत मथुरा आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें