नंदानगर घाट सीएचसी में शराबी ने मचाया उत्पात, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु चमोली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध लगातार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 06/07/2025 को थाना नन्दानगर को सूचना प्राप्त हुई कि नंदानगर घाट CHC परिसर में अखिलेश प्रसाद उर्फ बद्री निवासी नंदानगर के द्वारा शराब के नशे में हंगामा किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना नन्दानगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर पहुँचकर अखिलेश प्रसाद को हंगामा न करने हेतु समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन काफी समय तक समझाने के बाद भी वह शांत नहीं हुआ और लगातार अस्पताल परिसर में अशांति फैलाता रहा। अस्पताल परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और मौके पर स्थिति को नियत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया थाने लाया गया।
जिसके पश्चात अखिलेश प्रसाद का मेडिकल कर उसके विरुद्ध चलानी रिपोर्ट तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध चमोली पुलिस की विधिक कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
