कुमाऊं में सबसे महंगी हुई नैनीताल की मॉल रोड, सर्किल रेट में बेतहाश बढ़ोतरी; इतने किए गए दाम
उत्तराखंड में नए सर्किल रेट लागू होने के कारण जमीन खरीदना महंगा हो गया है। अधिकांश क्षेत्रों में जमीन की कीमतों में 22% तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि नैनीताल में यह बढ़ोतरी 50% तक है। नैनीताल की मॉल रोड अब कुमाऊं की सबसे महंगी जगह बन गई है।
उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब और महंगा हो गया है। रविवार से नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं। राज्य के अधिकतर हिस्सों में 22 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है जबकि नैनीताल में 50 फीसदी तक दाम बढ़ाए गए हैं। नैनीताल की मॉल रोड कुमाऊं में सबसे महंगी हो गई है। यहां बोट स्टैंड से एसबीआई तक भूखंड की खरीद के दाम एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिए गए हैं। हल्द्वानी में नैनीताल रोड के दाम अभी भी सर्वाधिक हैं। यहां मंगल पड़ाव क्षेत्र में शून्य से 50 मीटर दूरी तक के दाम 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार जबकि 50 मीटर से 200 मीटर दूरी तक 36 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं।
तहसील से ऊपर की ओर 29 हजार से बढ़ाकर एक लाख व 20 हजार से बढ़ाकर 26 हजार किए गए। ऊधमसिंह नगर में 22 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
नैनीताल में मॉल रोड और इससे लगे क्षेत्र में सर्किल दरों में 50 फीसदी तक वृद्धि हुई है। इसी तरह भूखंड और आवास की दरों में झील व हिमालयन वैली के आधार पर 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। 200 मीटर से अधिक दूरी पर सामान्यतः 20 फीसदी वृद्धि की गई है। भीम सिंह बिष्ट, प्रभारी उप निबंधक, नैनीताल
नैनीताल का सर्किल रेट (रुपये/प्रति वर्ग मीटर)
स्थान शून्य से 200 मीटर की परिधि में
2023 2025 की दरें
मॉल रोड बोट स्टैंड से एसबीआई तक भूखंड 1,00,000 1,50,000
मॉल रोड बोट स्टैंड से एसबीआई तक फ्लैट 1,12,000 1,64,000
इंदिरा मार्केट जय लाल साह बाजार में भूखंड 80,000 1,20,000
इंदिरा मार्केट जय लाल साह बाजार में फ्लैट/आवास 92,000 1,34,000
तल्लीताल डांठ से धर्मशाला तक भूखंड 70,000 1,00,000
तल्लीताल डांठ से धर्मशाला तक फ्लैट/आवास 82,000 1,14,000
रैमजे अस्पताल और समीपवर्ती क्षेत्र में भूखंड 22,000 35,000
रैमजे अस्पताल और समीपवर्ती क्षेत्र में फ्लैट/आवास 34,000 49,000
कृष्णापुर क्षेत्र में भूखंड 8,000 11,000
कृष्णापुर क्षेत्र में फ्लैट और आवासीय भवन 20,000 49,000

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
