*नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा नामांकन भारी मात्रा में पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु दिए गए सख्त आदेश।*
वर्तमान में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया प्रचलित है। सम्पूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसी क्रम में नैनीताल लोकसभा सीट के लिए नामांकन का दिनांक 27/03/2024 को आखिरी दिन है। नामांकन की प्रक्रिया रुद्रपुर में होगी। विभिन्न पार्टियों द्वारा कल नामांकन कराया जाएगा। जिसके दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया हेतु एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा अन्य जनपदों से भी भारी पुलिस बल मंगाया गया है। नामांकन प्रक्रिया हेतु 03 कंपनी पैरामिलिट्री, 04 कंपनी पीएसी जनपद पुलिस और होमगार्ड तैनात रहेंगे।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन के दौरान अवैध असलहा लाकर या लाइसेंसी असलहे लाकर अवैध प्रदर्शन किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें