लालकुआं और बनभूलपुरा में हुई चोरियों का नैनीताल पुलिस ने 12 घंटों के भीतर किया खुलासा,
02 हिस्ट्रीशीटरों सहित 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लालकुंआ व थाना वनभूलपुरा टीम द्वारा 02 चोरी के मामलों का खुलासा कर 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
#गिरफ्तारी-
अभियुक्त प्रमोद आर्या उर्फ पिद्दा पुत्र बच्ची राम निवासी दीना डी क्लास हल्दूचौड कोतवाली लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र-32 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
#बरामदगी का विवरण –
1- नकदी- कुल – 4599/- रुपया (जिसमें 3330 रुपये नोट व सिक्के रेजगारी 1269 रुपये )
2- एक अदद चैकबुक,
3- एक अदद ATM कार्ड SBI व
4- एक पानी की बोतल स्टील Modeware,
5- एक अदद आला नकब लोहा
#थाना बनभूलपुरा-
परचून की दुकान से पैसो का गल्ला चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 02 शातिर चोरों को नगदी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
#गिरफ्तारी-
1- जुबैर S/O श्री मोबिन निवासी सफदर का बगीचा थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 31 वर्ष
2- शाहरुख उर्फ चेटा मलिक S/O श्री अमीर अहदम उर्फ अमीर हुसैन निवासी दुर्गा मंदिर के पास बडी रोड इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष को गोलाबाईपास रोड पर बने टीन सैट के प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से चोरी के रुपये क्रमशः अभि0 जुबैर के कब्जे से चोरी के 1000/- रु0 बरामद हुए तथा अभि0 शाहरुख उर्फ चेटा मलिक के कब्जे से चोरी के 1200/- रु0 (कुल 2200 रु) बरामद हुए।
अभियुक्त शाहरुख उर्फ चेटा मलिक जो थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें