नैनीताल, भवाली और कैंचीधाम में बढ़ने वाली है भीड़! पुलिस ने लागू किया डायवर्जन; प्लान देखकर ही निकलें
नैनीताल भवाली और कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों की गाड़ियों के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। वहीं शनिवार और रविवार को वीकएंड के कारण जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सुबह नौ से रात दस बजे तक भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया है। रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें
शनिवार और रविवार को वीकएंड के कारण पर्यटकों की भीड़ उमड़ सकती है। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सुबह नौ से रात दस बजे तक भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया है।
नैनीताल, भवाली और कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों की गाड़ियों के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। यहां से इन्हें शटल सेवा के माध्यम से आगे भेजा जाएगा।
दो दिन का डायवर्जन प्लान
बरेली रोड से पहाड़ जाने वाली गाड़ियां तीनपानी बाइपास से काठगोदाम होकर आगे जाएंगी।
रुद्रपुर से पहाड़ जाने के लिए पंतनगर से लालकुआं होकर तीनपानी बाइपास से काठगोदाम को जाना होगा।
रामनगर और बाजपुर से पहाड़ जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी से मंगोली होते हुए भेजा जाएगा। जबकि कालाढूंगी रोड की गाड़ियां ऊंचापुल से पनचक्कर होकर आगे बढ़ेंगी।
पहाड़ से हल्द्वानी को आने वाले बड़े वाहन एचएमटी तिराहे, अमृतपुर मोड़ से अंदर और बैंड नंबर एक पर पार्क होंगे। स्थिति के हिसाब से इन्हें आगे रवाना किया जाएगा।
काठगोदमा में दबाव बढ़ने पर दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक नैनीताल और भवाली मस्जिद से आने वाली गाड़ियों को नंबर वन बैंड से रूसी बाइपास से कालाढूंगी को भेजा जाएगा।
नैनीताल में पार्किंग पैक होने पर कालाढूंगी से आने वाली गाड़ियों को रूसी वन व नारायण नगर पार्किंग में रोका जाएगा। हल्द्वानी से आने वाले वाहन रूसी पार्किंग टू में खड़े होंगे। यहां से पर्यटक शटल वाहनों से नैनीताल पहुंचेंगे।
नैनीताल से भवाली होकर कैंचीधाम जाने वाली गाड़ियों को रातीघाट मार्ग पर रोकने के बाद आगे शटल से लोगों को मंदिर की ओर भेजा जाएगा।
हल्द्वानी से वाया भीमताल भवाली और कैंचीधाम को जाने वाली गाड़ियों को विकास भवन भीमताल में पार्क कराने के बाद शटल सेवा रवाना करेंगे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
