Tehri Accident: मेरा आदि ठीक है ना…कहकर बेहोश हो रही हादसे में बची अनीता, छोटी बहन का पूरा परिवार हुआ खत्म
दोनों बहने हंसी खुशी परिवार के साथ मौसी के लड़के की शादी में शामिल होने जा रही थी। रास्ते में ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्थित भल्ले गांव में एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में दंपती और तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला अनिता देवी (45वर्ष) पत्नी मदन सिंह नेगी निवासी दुर्गा कॉलानी रूड़की गंभीर रूप से घायल हुई है।
घायल महिला को बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि महिला का हाथ फ्रेक्चर है। महिला का सीटी स्केन सहित सभी जांचें करवाई गई है। उन्हें हड्डीरोग विभाग में भर्ती किया गया है।
जहां उनका उपचार चल रहा है। लेकिन बार बार वहां मौजूद अपने पिता से पुत्र आदित्य के बारें में पूछ रही है। उन्हें अब भी यकीन है कि उनका बेटा जिंदा है। जबकि इस हादसे में उनकी छोटी बहन का पूरा परिवार व उनका बेटा आदित्य भी काल का ग्रास हो गया।
अस्पताल में मौजूद उनके रिश्तेदार पदम सिंह नेगी ने बताया कि मूलरूप से ग्राम ल्वेटा चौण्डली कर्णप्रयाग की रहने वाली अनिता का पति भारतीय सेना में है। वर्तमान में वह परिवार के साथ रूड़की में रहते हैं। उनकी एक बेटी है जो कक्षा-10 में पढ़ती है। जबकि बेटा आदित्य बीसीए की पढ़ाई करता था।
दोनों बहिने हंसी खुशी परिवार के साथ मौसी के लड़के की शादी में शामिल होने जा रहे थे। रविवार 13 अप्रैल को मेहंदी और 14 को वनडे बारात थी। इसके लिए काफी पहले दोनों में सलाह हुई थी कि साथ चलेंगे।
शनिवार को छोटी बहिन अपनी गाड़ी लेकर अपने पति और बच्चों के साथ रुड़की पहुंचे और वहां से अनिता भी अपने बेटा आदित्य के साथ गाड़ी में सवार होकर गांव के लिए चल पड़े। किंतु भल्लेगांव के समीप अचानक कार अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे ने खुशी का माहौल सन्नाटे में बदल दिया।
बेस अस्पताल में मौजूद रिश्तेदारों ने बताया कि मीना गुसांई के पति सुनील गुंसाई ने करीब छह माह पूर्व कार बुक करवाई थी। जिसके बाद एक सप्ताह पूर्व ही कार खरीदी थी। इस मनहूस कार ने सुनील और उनकी पत्नी उनके दोनों बच्चों सहित आदित्य की जीवन लीला समाप्त कर दी। बताते है कि इस घटना से पूर्व भी सुनील के परिवार पर संकट आया था। उनका परिवार वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा में फंसा था। आपदा में उनके पिता भी लापता हुए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
