नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती- ढालवाला के खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में आग लगने से कई मशीनें जलकर स्वाहा हो गई। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया जा सका।
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र से धुंए का गुबार उठने लगा और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने फायर विभाग नरेंद्रनगर को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि आग की चपेट में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में रखी ट्रेसकॉन मशीन, कॉम्पेक्टर, दो श्रेडर मशीन और एक रिक्शा आए हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सीसीटीवी की फुटेज का निरीक्षण किया जा रहा है और इस सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध मुनिकीरेती थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
