हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में सांसद अजय भट्ट ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। इस दौरान दो दर्जन से अधिक विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें लोक निर्माण विभाग, पेयजल संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों से किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा कई निर्माण कार्य में हिलाहवाली के चलते संसद ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि तय समय पर हर हाल में काम पूरा होना चाहिए। शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित दिशा की बैठक में सांसद अजय भट्ट ने लोक निर्माण द्वारा बनाई जा रही सड़कों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए। वहीं जल जीवन मिशन में अब तक जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उसे पूरा करने के निर्देश देते हुए योजना को जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा गौला नदी में पिछले बरसात में हुए नुकसान को लेकर जिलाधिकारी सहित सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षात्मक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मौके से ही सचिव सिंचाई आर राजेश कुमार से दूरभाष पर बात करते हुए नदी में चैनेलाइजेशन सहित अन्य निर्माण कार्यों को लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रही कैथ लैब के निर्माण कर रही मंडी परिषद के अधिकारी बैठक में न पहुंचने पर सांसद अजय भट्ट ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। यही नहीं सांसद अजय भट्ट ने मंडी परिषद के GM की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के लिए मौके पर अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
