*नई दिल्ली में सांसद त्रिवेन्द्र ने केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल से की भेंट*
नई दिल्ली। नई दिल्ली में सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत सरकार के केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी से भेंट की और उन्हें दीपोत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर सांसद त्रिवेन्द्र ने देवभूमि उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों की महिला स्वयंसहायता समूहों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पाद भेंट किए। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘नारी शक्ति’ के संकल्प को धरातल पर सशक्त रूप से उतारने का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बनाए गए ये उत्पाद न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का माध्यम हैं, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और स्थानीय संसाधनों के सम्मान का प्रतीक भी हैं। सांसद ने इसे आत्मनिर्भर भारत की भावना का जीवंत उदाहरण बताया।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच समसामयिक राजनीतिक, विकासात्मक एवं सामाजिक विषयों पर भी सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
