*गढ़वाल लोक सभा में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ*
*गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव में रिकॉर्ड 13 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन*
*जोशीमठ (चमोली) में बनेगा 8 करोड़ रुपये की लागत से एथलेटिक्स ट्रैक*
*सांसद बलूनी के प्रयासों से गढ़वाल बनेगा देश का स्पोर्ट्स हब*
*देश के बेहतरीन स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर में शुमार होगा गढ़वाल*

पौड़ी (गढ़वाल, उत्तराखंड), आज शनिवार को केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने भाजपा सांसद अनिल बलूनी के लोक सभा क्षेत्र गढ़वाल में पौड़ी जनपद स्थित कंडोलिया मैदान में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सहित पारंपरिक पिट्ठू खेलों का उद्घाटन कर महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कर्णप्रयाग से भाजपा विधायक श्री अनिल नौटियाल, श्रीमती आशा नौटियाल, श्री विनोद कंडारी, श्री राजकुमार, श्री भरत सिंह चौधरी, पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना बुटोला, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम कठैत, सभी जिलों के जिला भाजपा अध्यक्ष सहित कई गणमान्य अतिथि और हजारों खिलाड़ी उपस्थित थे। पहली बार इन खेलों में स्थानीय पिट्ठू खेल को भी शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद खेल महोत्सव (गढ़वाल लोकसभा) के संयोजक मुकेश कोली ने की और संचालन सह संयोजक बिपिन कैंथोला ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि अनिल बलूनी मेरे मित्र हैं और जब भी वे मुझसे मिलते हैं तो गढ़वाल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुछ न कुछ हमेशा उनकी मांग रहती है। एक महीने पहले अनिल बलूनी जी ने मुझसे चमोली जिले के जोशीमठ में एथलेटिक्स ट्रैक बनाने की मांग की थी। आज मैं उस मांग का स्वीकृति पत्र लेकर आया हूँ। जोशीमठ में 8 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण होगा। खेल मंत्री ने कहा कि अनिल बलूनी जी ने गढ़वाल में तैराकी खिलाड़ियों के लिए हाई एल्टीट्यूड स्वीमिंग ट्रेनिंग के लिए स्वीमिंग इंफ़्रास्ट्रक्चर और विंटर स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की भी मांग की है। उन्होंने बताया है कि देश के युवाओं को हाई एल्टीट्यूड स्वीमिंग ट्रेनिंग के लिये भूटान जाना पड़ता है जबकि गढ़वाल में इसके लिए इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा सकता है। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पूरे देश में एक कम्प्रिहेंसिव स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए अध्ययन करवा रही है। मैं उस कमिटी के सामने गढ़वाल में स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की बात रखूंगा। हम गढ़वाल को देश का एक प्रमुख स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर हब बनायेंगे।
खेल मंत्री ने कहा कि जब मुझे अनिल बलूनी जी ने गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए मुझे आमंत्रित किया तो मेरी टीम को लगा नहीं था कि इस सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में इतना भव्य आयोजन होगा। इस पहाड़ी लोक सभा क्षेत्र में 13 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने सांसद खेल महोत्सव के लिए पंजीकरण कराया है जो बताता है कि यहाँ खेल को लेकर युवाओं में किस तरह का जूनून है। अनिल बलूनी जी ने काफी भव्य आयोजन कराया है। मुझे विश्वास है कि यहाँ से युवा निकल कर 2030 के अहमदाबाद कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। गढ़वाल देश की सीमा की रक्षा के लिए वीर जवानों की जन्मभूमि के रूप में जानी जाती है और अब स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी गढ़वाल के युवा देश का नाम रौशन करेंगे।
श्री मंडाविया ने कहा कि खेल में खिलाड़ी जीतता है लेकिन कोई हारता नहीं है, सब जीतने का सबक सीखते हैं। खेल के मैदान में जो खिलता है, वो सफलता को हासिल करता है, वो मोदी जी के विचार का भारत बनाने में आगे बढ़ता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में खेल संस्कृति डेवलप की है, इसके कारण आज भारत के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त कर रहे हैं। जब कोई खिलाड़ मैडल प्राप्त करता है तो देश मैडल प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने उत्तराखंड में विकास की जो नींव रखी थी, उसे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी आगे बढ़ा रहे हैं। नए भारत के विकास में उत्तराखंड का विकास भी स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा। 50 साल बाद आने वाली पीढियां हिंदुस्तान का नया इतिहास पढेगी कि जब देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व था, तब देश बदल रहा था, विकसित भारत बन रहा था, टॉप 5 स्पोर्टिंग नेशन में भारत जुड़ रहा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





