*सांसद हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से की शिष्टाचार भेंट*
नई दिल्ली। हरिद्वार से सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज नई दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर सांसद श्री रावत ने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए रक्षा मंत्री को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि सेना के इस साहसिक एवं सफल अभियान से देशवासियों का मनोबल और अधिक सुदृढ़ हुआ है।
श्री रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सीमाओं की रक्षा में भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि देश को अपनी सेना पर गर्व है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न सामयिक विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
