सांसद बलूनी गढ़वाल लोक सभा में अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण राजमार्गों को हुए भारी नुकसान और इसके जल्द से जल्द पुनर्निर्माण को लेकर आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी से मुलाक़ात की। इस बैठक में NHAI चेयरमैन के साथ-साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मैंने उन्हें अतिवृष्टि के कारण पौड़ी में कलगडी स्थित 20 मीटर के Steel Truss ब्रिज के पूरी तरह से नष्ट हो जाने के बारे में अवगत कराया और इस ब्रिज को जल्द बनाए जाने का आग्रह किया ताकि आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी न हो क्योंकि ये ब्रिज इस इलाके में सड़क को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। साथ ही, मैंने सुकई एवं जैतोली में भी हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मार्गों के जल्द से जल्द पुनर्निर्माण की मांग की।
आदरणीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी से मैंने चमोली जिले के तपोवन से आगे सलधार में अतिवृष्टि के कारण चीन सीमा से जोड़ने वाली हाईवे के करीब 20 मीटर हिस्से के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बारे में भी बताया जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
मैंने माननीय मंत्री जी से इन सभी मार्गों को सुचारू रूप से आवागमन के लिए जल्द से जल्द उपयुक्त बनवाने का आग्रह किया। आदरणीय श्री नितिन गडकरी जी ने तुरंत ही अधिकारियों को इन मार्गों के तत्काल पुनर्निर्माण के लिए निर्देश दे दिए। ये आपदा की इस घड़ी में गढ़वाल के लोगों के जीवन को सुगम बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
