संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने के लिए तैयार किए गए विधेयक को पारित करने के लिए सरकार जल्द विधानसभा का सत्र बुलाएगी
।संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित विधानसभा की प्रवर समिति ने राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण संबंधी विधेयक पर तैयार रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी को सौंपी। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रवर समिति ने पांच बैठकों के बाद आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों से संबंधित एक एक मुद्दे पर गंभीर मंथन किया है।
उन्होंने प्रवर समिति की रिपोर्ट को राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के हित में बताते हुए कहा कि अब इस रिपोर्ट को विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार जल्द सत्र बुलाएगी। इस दौरान प्रवर समिति के सदस्य व विधायक विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान व विधानसभा के सचिव शहन्शाह मुहम्मद दिलबर दानिश भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -


																								

						
					
						
					
						
					

