राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के द्वितीय दिवस के अंतर्गत आज देहरादून में रिंग रोड क्षेत्र से जन-जागरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत किसान भवन से की गई, जहाँ कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ परिषद के 18 सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली एवं ढांचा पुनर्गठन को प्रमुख मांग के रूप में रखा गया तथा आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई।

किसान भवन में प्रताप कुमार, सोनाली,फैसल, प्रमोद गौनियाल, दीपक गुसाईं, अजय, हरीश, वर्षा एवं मयूरी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता श्री हर्ष डी जोशी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। एसोसिएशन की ओर से कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र चौहान ने सभी कर्मचारियों से पूरे मनोयोग से आंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
वहीं गन्ना पर्यवेक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेश डबराल ने कहा कि जन-जागरण अभियान कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी पर आधारित है और सभी के सहयोग से यह अभियान सफल होगा।
इसके पश्चात परिषद का दल आयुक्त कर मुख्यालय पहुँचा, जहाँ कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में पदोन्नति की भिन्नता, मांग पत्र में अतिरिक्त बिंदुओं को शामिल किए जाने तथा वेतन विसंगति रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग रखी गई।
इस अवसर पर जगमोहन सिंह नेगी, जसवंत सिंह, मनमोहन सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह चौहान एवं प्रकाश असवाल उपस्थित रहे।
यहाँ परिषद के महामंत्री श्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ढांचा पुनर्गठन, राज्य कर अधिकारी नियमावली निर्माण सहित सभी प्रमुख बिंदु परिषद के मांग पत्र में सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि परिषद का इतिहास संघर्षों से भरा रहा है—चाहे महंगाई भत्ता हो या समय पर वेतन भुगतान, इन सभी मुद्दों पर परिषद द्वारा आंदोलन कर सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए गए हैं।
इसके उपरांत लोक सूचना विभाग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जन-जागरण अभियान के लिए प्रेरित किया गया। विभाग से श्री कैलाश रावत, अंकित चौहान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में गेट मीटिंग आयोजित की गई, जिसका संचालन श्री चौधरी ओमवीर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संगठन के अध्यक्ष श्री सुनील देवली सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
श्री देवली ने बताया कि विभाग में पदों की वृद्धि एवं वेतन उन्नयन की अत्यंत आवश्यकता है। उनके साथ कमल चौहान, रोशन डंगवाल, ममता गवाड़ी एवं मदन प्रसाद बहुगुणा भी उपस्थित रहे।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण पांडे ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संगठन का मांग पत्र पूर्व में शासन स्तर से आयुक्त को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर श्री अरुण पांडे एवं श्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि वे शीघ्र ही शासन स्तर पर वार्ता कर समाधान का प्रयास करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी कर्मचारियों से जन-जागरण अभियान को और अधिक तेज़ करने का आह्वान किया गया।
परिषद को प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों सहित तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर भी जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें सभी विभागों के कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं तथा परिषद की 18 सूत्रीय मांगों का समर्थन कर रहे हैं।
परिषद द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 17 जनवरी 2026 को गेट मीटिंग कार्यक्रम विकास भवन देहरादून, समाज कल्याण विभाग, महिला आईटीआई एवं सर्वे चौक के आसपास के क्षेत्रों में आयोजित किया जाए
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





