मां ने गाय का दूध बेचकर पढ़ाया, दुनिया में छा गई उत्तराखंड की बेटी; जर्मनी में वाक रेस में जीता Bronze
जर्मनी में विश्वविद्यालय खेलों में चमोली की मानसी नेगी ने वाक रेस में कांस्य पदक जीता है। मां ने दूध बेचकर मानसी को इस मुकाम तक पहुंचाया। मानसी नेगी ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्डन गर्ल के रूप में पहचान बनाई है। मानसी को तीलू रौतेली पुरस्कार भी मिला है और वर्तमान में बेंगलुरू में प्रशिक्षण ले रही हैं। मानसी की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है।
जर्मनी में चल रहे विश्वविद्यालय खेलों में चमोली के दशोली विकासखंड के मजोठी गांव की मानसी नेगी के वाक रेस में कास्य पदक जीतने पर गांव व जिले में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने मानसी के गांव में उसकी मां को यह उपलब्धी बताई तो मां का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
चमोली जिले के मजोठी गांव की मानसी नेगी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्डन गर्ल के रूप में पहचान बना चुकी है। वह वाक रेस में अब तक चीन सहित अन्य देशों में नाम रोशन कर चुकी है। मानसी को उसकी मां ने गांव में गाय का दूध बेचकर इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की।
मानसी को पहाड़ की पगडंडियों में हर रोज स्कूल के साथ घर की जिम्मेदारियों ने अभ्यास कराया है। मानसी नेगी अभाव, संघर्ष व सफलता की पर्यायवाची है। तीन मई 2003 में चमोली के दूरस्थ गांव मजोठी गांव में जन्मीं मानसी नेगी का जीवन सफर संघर्षपूर्ण रहा है।
मानसी के पिता लखपत सिंह नेगी का 2016 में निधन हो गया था। मां शकुंतला देवी बेटी के खिलाड़ी बनने में मदद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी। इसलिए उन्होंने घर में ही गाय व खेती-बाड़ी कर बेटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए गोपेश्वर पढ़ने के लिए भेजा।
मानसी ने 2018 में राजकीय बालिका हाईस्कूल गोपेश्वर से हाईस्कूल और जीजीआइसी देहरादून से 2020 में 12वीं की।
देहरादून में अध्ययन के दौरान उसने महाराणा स्पोर्ट्स कालेज से प्रशिक्षण लिया। 2020 से वतर्मान समय तक मानसी पंजाब के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ रही है। मानसी को तीलू रौतेली पुरस्कार भी मिला है। मानसी वर्तमान में बेंगलुरू में वाक रेस का प्रशिक्षण ले रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
