माँ से बिछड़ा नन्हा बाघ , वन विभाग कर रहा देखभाल
: खबर जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतराम पुर रेंज से है जंहा तीर्थ नगर बीट में एक बाघ के बच्चे के मिलने के बाद से वन विभाग उसकी देखरेख में लग गया है और विभाग द्वारा जंगल मे उसकी माँ को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है
: जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज के तीर्थ नगर बीट के जंगलों में दो दिन पहले एक नन्हा बाघ अपनी माँ से बिछड़ गया गस्ती दलों को जंगल मे मीला अकेला नन्हा बाघ को विभाग चौकी अपने साथ ले आया ताकि अन्य वन्य जीवों से उसकी जान बचाई जा सके
वंही पशु चिकित्सको की राय के अनुसार नन्हे बाघ को दूध ओर खान पान की सामग्री दी जा रही है ओर विभाग की टीम द्वारा जंगल मे बच्चे को छोड़ा जा रहा है ओर उसकी निगरानी की जा रही है ताकि नन्हे बाघ को उसकी माँ से मिलाया जा सके तो दूसरी ओर क्षेत्र के जंगलों में कैमरा ट्रेप लगाए गए है ताकि नन्हे बाघ को उसकी माँ मिल सके वनक्षेत्राधिकारि पतरामपुर धर्मानंद सुनाल ने बताया कि गस्त के दौरान विभाग को बाघ का एक बच्चा मिला जिसकी देखरेख की जा रही है ओर डाक्टरो की राय के अनुसार खानपान का ध्यान रख्खा जा रहा है ओर उस क्षेत्र में कैमरा ट्रेप लगाए गए है ताकि उसकी माँ का पता चल सके

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
