“यूपीसीएल द्वारा विगत 02 वर्षों में विछाई गई लगभग 8000 कि०मी० से अधिक विद्युत लाइनें
गाः मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृला और निरन्तर प्रयासों से पिछले कुछ वर्षों में यूपीसीएल द्वानरा विद्युत वितरण क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रदेश के हर गाय हर घर तक बिजली पहुंचाने के साथ-साथ आम जनता की जीवन शैली में सकारक बदल हुये है। उत्तराखण्य के औद्योगिक क्षेत्र के विकास में हो रहे व्यापक बदलाव की और अधिक गति देने हेतु बिजली वितरण क्षेत्र एवं समृद्ध हुआ है। विगत वर्षों में यूपीसीएल द्वाला एक मजबूत विद्युत वितरण प्रणाली की स्थापना के साथ-साथ परिचालन एवं व्यवसायिक दक्षता में सुधार हेतु अहम कदम उठाये गये हैं। लगातार बढ़ रही संग की प्रतिपूर्ति करने हेतु यूपीसीएन द्वारा 204 नये 33/11 केवी उपसंस्थानों का निर्माण तथा लगभग 242 किमी 33 2048 किमी 11 केवी एवं 40 विश्री एसटीलाई प्रदेशभर में स्थापित की गई है। प्रदेश भर में सभी पोषकों पर विद्युत संतुलन बनाये रखने हेतु लगभग हल वितरण परिवर्तक स्थापित किये गये हैं। रथ ही पिछले ०७ वर्ष में 1.89.804 नये विद्युत सयोजन स्थापित किये जा चुके हैं।
उपभोक्ताओं को उम्थ गुगकता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु भविष्यनिधि परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर गी विशेष जोर दिया जा रहा है। भारत सरकार की आरएसएस योजना के तहत प्रदेश भर में लगभग 16 उपभोक्ताओं के लिये स्मार्ट डीपेड मीटर की स्थापना उपभोक्ताओं के लिये एक वरदान साबित होगा। साथ ही एनर्जी एकाउन्टिम को बेहतर बनाने हेतु 59212 वितरण परिवर्तक एवं 2002 पोषकों पर भी स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे जिससे बिजली वावस्था की डिजिटलीकरण, ऑटोमेशन और बढ़ोतरी होगी और विपुट हानियों को भी कम किया जा सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें