नैनीताल समेत 6 जिलों में मॉनूसन खूब मेहरबान, देहरादून-हरिद्वार समेत यहां बारिश कम
तीर्थनगरी हरिद्वार में इंद्रदेव की मेहरबानी इस बार सबसे कम है। यहां औसत से भी 28 फीसदी कम बारिश हुई है। बारिश कुछ जिलों के लिए गर्मी में राहत लेकर आई तो कुछ जिलों में आफत बनकर बरसी।
उत्तराखंड में मॉनसून की एंट्री होने के बाद बारिश का दौर भी जारी है। प्रदेश के कुछ जिलों में मॉनसून मेहरबान है तो कुछ जिलों में बारिश कम हो रही है। इस साल मॉनसून कुमाऊं पर खूब मेहरबान है। यहां सभी जिलों में जमकर बारिश हो रही है।
चम्पावत में तो जुलाई के पहले दो सप्ताह में ही बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। यहां एक से 14 जुलाई के बीच पांच सौ मिमी से अधिक बारिश हुई। इसके अलावा बागेश्वर में भी औसत से 272 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई।
दूसरी तरफ गढ़वाल के कई जिलों में अभी औसत बारिश भी नहीं हुई है। तीर्थनगरी हरिद्वार में इंद्रदेव की मेहरबानी इस बार सबसे कम है। यहां औसत से भी 28 फीसदी कम बारिश हुई है। बारिश कुछ जिलों के लिए गर्मी में राहत लेकर आई तो कुछ जिलों में आफत बनकर बरसी।
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कुमाऊं के छह जिलों अल्मोड़ा में औसत से 117 प्रतिशत, चम्पावत में 148 प्रतिशत, बागेश्वर में 272 प्रतिशत, यूएस नगर में अगला 157 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 80 प्रतिशत और नैनीताल में लेख 64 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
किसी भी जिले में औसत के मुकाबले कम बारिश नहीं हुई है। इसके उलट गढ़वाल से मानसूनी बारिश खफा दिखी। यहां हरिद्वार में औसत से 28 प्रतिशत बारिश कम हुई। इसी तरह उत्तरकाशी में 12 प्रतिशत, रुद्रप्रयाग में नौ और पौड़ी गढ़वाल में औसत से आठ प्रतिशत कम बारिश रही।
कम और ज्यादा बारिश का ये रहा प्रभाव उत्तराखंड में कहीं अधिक और कहीं कम बारिश के अलग- अलग प्रभाव दिखे हैं। कुमाऊं में औसत से कई अधिक बारिश ने सूखे जलस्त्रत्तेतों को रिचार्ज कर दिया। अतिवृष्टि यहां आफत बनकर भी उभरी, करोड़ों का नुकसान हुआ। गढ़वाल में कम बारिश से पानी की स्त्रत्तेत पूरी तरह रिचार्ज न होने की आशंका है। अभी मानसून का ढाई महीने बाकी है। लोगों का कहना है कि मानसून की पहली बारिश फसलों की बुवाई और सब्जी की पैदावार के लिए लाभदायक भी रही।
उत्तराखंड में औसत से अधिक बारिश हुई है। गढ़वाल के मुकाबले पहली मानसून की बारिश कुमाऊं में अधिक हुई है। मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों तक बदला रहेगा। बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विभाग विभाग, देहरादून।
गढ़वाल में औसत से कम बारिश का ग्राफ हरिद्वार 140.9 मिमी 101.6 मिमी रुद्रप्रयाग 221.2 मिमी 202.4 मिमी उत्तरकाशी 161.1 मिमी 141.6 मिमी पौड़ी गढ़वाल 170.9 मिमी 156.5 मिमी देहरादून 219.7 मिमी 284 मिमी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें