मानसून की बारिश से आठ डिग्री गिरा देहरादून का तापमान, गर्मी से मिली राहत
सुबह से दोपहर तक हुई बारिश से दून का अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री गिरावट के साथ 27.8 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों में रहा।
उत्तराखंड में इस साल प्री-मानसून की बारिश ने मई में गर्मी से राहत दिलाई है। कुछ एक दिनों को छोड़ दें तो राजधानी दून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहा है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ।
आलम यह रहा कि सुबह से दोपहर तक हुई बारिश से दून का अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री गिरावट के साथ 27.8 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों में रहा। इस साल पूरे उत्तराखंड में मई की शुरुआत ही तेज बारिश से हुई थी। जबकि, कुछ दिनों को छोड़ कर होती रही हल्की बारिश से तापमान सामान्य के आसपास रहा।
रविवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दोपहर करीब 12 बजे तक जारी रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्री-मानसून की बारिश में इस बार इजाफा हुआ है। यही वजह रही कि तापमान सामान्य के आसपास रहा। जबकि कई बार सामान्य से नीचे रहने से मैदानी इलाकों में मौसम सुहाना रहा।
इसके अलावा मौसम के बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन की वजह से इस तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। सोमवा को मौसम की बात करें तो दून के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि, दिन का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने के आसार हैं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
