केरल में मानसून ने दी दस्तक और उत्तराखंड में काउंटडाउन शुरू, इस दिन तक पहुंचने के आसार
उत्तराखंड में मानसून का इंतजार है जिसके जून मध्य तक आने की संभावना है। केरल में मानसून की दस्तक के बाद उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बार मानसून में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान है। पिछले दस वर्षों में मानसून की अलग-अलग तिथियों को भी दर्शाया गया है
उत्तराखंड में मानसून की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मानसून केरल में दस्तक दे चुका है और जून मध्य तक उत्तराखंड पहुंचने का अनुमान है।
आमतौर पर केरल पहुंचने के बाद मानसून को उत्तराखंड आने में करीब 20 दिन का समय लग जाता है। उत्तराखंड में मानसून पहुंचने का अनुमानित समय 20 जून माना जाता है। इससे पहले वर्ष 2021 में भी उत्तराखंड में 13 जून को मानसून एंट्री कर चुका है। इससे पहले प्री मानसून शावर भी तेज होने का पूर्वानुमान है।
उमस से लोग बेहाल
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं वर्षा भी दर्ज की जा रही है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में धूप खिल रही है और उमस से लोग बेहाल हैं। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
