कार्यकर्ताओं के संग थाने पहुंचे विधायक ने पुलिस कर्मियों को लताड़ा
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से दो दिन पहले एक किशोरी को बिहार निवासी समुदाय विशेष के युवक की ओर से अपने साथ ले जाने के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर बखेड़ा हो गया। विधायक शिव अरोरा कार्यकर्ता और हिंदूवादी संगठनों के साथ ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचे और इस मामले के विवेचक सहित पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने लव जिहाद का मामला करार देते हुए किशोरी की सकुशल वापसी के लिए एसएसपी से दूरभाष पर वार्ता की।
शनिवार दोपहर विधायक अरोरा कार्यकर्ताओं और किशोरी की मां के साथ ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचे। उन्होंने घटना को लेकर प्रभारी एसओ और पुलिसकर्मियों की क्लास ली। उनके बुलाने पर विवेचक गणेश पांडे थाने पहुंचे तो विधायक उन पर बरस पड़े। कहा कि पीड़ित परिवार घटना वाले दिन से ही लड़की को बिहार के अल्फाज नाम के युवक की ओर ले जाने की बात कह रहा है लेकिन परिवार की मदद के बजाय उससे बदतमीजी की जा रही है।
विधायक ने कहा आरोपी इंस्टाग्राम पर किशोरी के साथ फोटो डाल रहा है और पुलिस की विवेचना चल रही है। किशोरी ने अपनी मां से बात करने की कोशिश की तो उसका फोन छीन लिया गया। छोटी- छोटी बच्चियों को लव जिहाद में फंसाया जा रहा है और पुलिस सिर्फ कार्यकर्ताओं से बदसलूकी व चालान में सीमित है।
कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट कहना है कि लव जिहाद जैसे गंभीर मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से दूरभाष पर वार्ता की। एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इसके लिए टीम गठित कर किशोरी की सकुशल बरामदगी की जाएगी। वहां पर प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश कोली, मानस जायसवाल, धीरेश गुप्ता, तरुण दत्ता, बिट्टू शर्मा, विराट आर्य, किरन विर्क समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें