वन प्रभाग में तैनात रेंजर लापता। तलाश में जुटी पुलिस और वन महकमा
हल्द्वानी। लालकुआं-तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे का चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। वही पुलिस लगातार उन्हें तलाश रही है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है, जिसके चलते परिजनों को बुरा हाल है।
चार दिन बाद भी नहीं मिला लापता रेंजर का सुराग
तीन दिन पहले तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात रेंजर हरीश चंद्र पांडे अपने घर से लापता हो गए थे, जिसके बाद से वन महकमा और पुलिस लगातार उनकी खोज में जुटा हुआ हैं। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी उनके बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
यहां मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस रेंजर हरीश चंद्र पांडे को ढूंढने के लिए CCTV खंगाल रही है। CCTV जांच में रेंजर को ऑटो से काठगोदाम की ओर जाते देखा जा रहा है।
पुलिस अब ऑटो की तलाश में जुट गई है। वही चार दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने के कारण परिजन परेशान हैं।
बता दें कि, ऊंचापुल निवासी रेंजर हरीश चंद्र पांडे उम्र 55 साल अपने घर से 29 नवंबर की शाम लापता हो गए थे। काफी ढूंढने के बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
परिजन उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस और विभाग दोनो ही मामले की जांच में जुटे हुए हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें