*फर्जी लेटर पैड से देवभूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के नाम पर भ्रामक सूचना प्रसारित*
सोशल मीडिया के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के नाम से एक फर्जी लेटर पैड पर जारी नोटिस वायरल होने का मामला सामने आया है। इस पत्र में छात्रों को 9 नवम्बर 2025 को FRI देहरादून भ्रमण के लिए 50 अंकों का लाभ देने की बात कही गई है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संस्थान की ओर से इस तरह का कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है और यह सूचना पूरी तरह से भ्रामक है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई गई है।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून आ रहे हैं, उस समय कुछ असामाजिक तत्व इस प्रकार की फर्जी सूचनाएं फैलाकर राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
संस्थान ने आमजन एवं छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट या सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों पर विश्वास न करें तथा केवल विश्वविद्यालय के आधिकारिक माध्यमों से जारी सूचनाओं को ही मान्यता दें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





