*बसन्त विहार क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिक बच्ची को पुलिस द्वारा हरिद्वार से सकुशल किया बरामद*
*थाना बसंत विहार*
आज दिनांक 9 सितंबर 2024 को बसंत विहार निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी 9 वर्ष की पुत्री दिनांक 8 सितंबर 24 को समय 1400 बजे घर से कहीं चली गई थी जो अभी तक घर वापस नहीं आयी, जिसे उनके द्वारा काफी तलाश किया गया पर उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जिस पर थाना बसंत विहार पर तत्काल अंतर्गत धारा 137(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारीयो को अवगत कराया गया।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिक बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर थानाध्यक्ष वसंत विहार के नेतृत्व में नाबालिक बालिका की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा वादी के घर एवं घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया एवं नाबालिक बालिका की तलाश हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से उसके फोटो प्रसारित कर तलाश की गई तो पुलिस द्वारा प्रसारित फ़ोटो का संज्ञान लेकर चाइल्ड हेल्पलाइन हरिद्वार द्वारा बसंत विहार पुलिस से संपर्क कर बताया कि उक्त नाबालिक को उनके द्वारा दिनाँक 08/09/24 की देर रात्रि में देहरादून से हरिद्वार पहुँची ट्रैन से रेस्क्यू कर खुला आश्रय ग्रह हरिद्वार में दाखिल किया है, जिस पर नाबालिक बालिका को सकुशल वापस लाने तत्काल एक टीम को हरिद्वार रवाना किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें