कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिस वीडियो में वह गढ़वाल के लोगों को यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि दुनिया आप पर थूक रही है। वही इस वीडियो को वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो को वायरल करने को लेकर कांग्रेस के ही प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के ऊपर आरोप लगाया,
साथ ही राजेंद्र शाह के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी के बाद भी कही। और अब जाकर राजेंद्र शाह आज अनुशासन समिति के सामने पेश हुए और वहीं उन्होंने अपना पक्ष रखा। अपना पक्ष रखने के बाद राजेंद्र साहनी मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जो भी कहना था वह मैंने अनुशासन समिति के सामने कह दिया है। दूसरी तरफ अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने बताया कि राजेंद्र साह ने अपना बयान समिति के सामने रख दिया है।
: वैसे तो कांग्रेस के अंदर बयानबाजी होना आम बात है। आए दिन कोई न कोई एक दूसरे को लेकर बयान बाजी करता रहता है। वहीं अब कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और उनके प्रदेश महामंत्री ऐसे ही कुछ बयानों को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। राजेंद्र शाह के ऊपर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का वीडियो वायरल करने का आरोप लगा वह वीडियो जिस वीडियो के बाद खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को गढ़वाल के लोगों से माफी मांगने पड़े उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा द सोनी ने राजेंद्र शाह के ऊपर जमकर हमला किया और उन्हें पुरानी बातें याद दिलाने की बात भी कही साथ ही उन्होंने कहा ऐसे कई पुराने वीडियो हैं
जहां पर राजेंद्र शाह बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं। राजेंद्र शाह के ऊपर उनके इस बयान के बाद अब राजेंद्र भी सामने आ गए हैं राजेंद्र साहनी मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की वह स्वयंभू प्रवक्ता जो कुछ मेरे बारे में कह रही थी उसे साबित करें अगर वह साबित नहीं करती तो मैं कोर्ट जाकर मानहानि का दावा पेश करूंगा
वही गरिमा दसोनी को खुला चैलेंज भी दे डाला साथियों ने बताया कि उन्होंने जो भी आरोप मेरे ऊपर लगा है उनमें से एक भी आरोप साबित नहीं कर सकती हैं दूसरी तरफ गरिमा ने साफ किया है कि वह अब जो भी बात रखेंगी वह पार्टी फोरम के सामने रखेंगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें