सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित गुनियाल गांव में सैन्यधाम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने निर्माण स्थल पर कई कमियां पायी, मंत्री ने अधिकारियों और निर्माण दाई संस्था के अधिकारियों को तय समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण पांचवें धाम के रूप में होना है … ऐसे में इस जगह पर कोई कमी ना रहे, इसके निर्माण के बाद चारों धामों की भांति सैन्यधाम को देखने के लिए भी देश-दुनिया से लोग आएंगे।
बता दें की करीब 50 बीघा जमीन पर बनने वाले सैन्य धाम के लिए प्रदेश भर के 1734 शहीदों के आंगन की मिटटी और गंगा-यमुना सहित उत्तराखंड की अन्य पवित्र नदियों के जल का उपयोग किया गया है । सैन्य धाम को पूरे देश के स्मारकों का अध्ययन करने के बाद बनाया जा रहा है तो वही भारतीय सेना में दो सैनिकों-बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह के मंदिर यहां बनाए जा रहे हैं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें