टाटा मोटर्स के शोरूम में लाखों की चोरी, मध्य प्रदेश के गिरोह का हाथ, पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध हिरासत में लिए
पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस को इनपुट मिला कि चोरी की घटना में मध्य प्रदेश के गिरोह का हाथ है। जिस पर पुलिस टीम मध्य प्रदेश रवाना हो गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।दून के नामी कारोबारी के कार शोरूम से लाखों की नकदी व कारोबार से संबंधित दस्तावेज चोरी हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो घटना में मध्य प्रदेश के एक शातिर गिरोह के शामिल होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश रवाना हुई और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।आईएसबीटी के निकट स्थित ओबराय टाटा मोटर्स शोरूम में चोरी की शिकायत महाप्रबंधक वित्त प्रजापति सरन दास ने पटेल नगर थाने में दी। बताया कि सोमवार सुबह वह कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा कि आलमारी खुली हुई है और कागज बिखरे हुए हैं। उन्होंने आलमारी की जांच की तो पाया कि भीतर रखी लाखों की नकदी गायब है। साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब हैं। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस को इनपुट मिला कि चोरी की घटना में मध्य प्रदेश के गिरोह का हाथ है। जिस पर पुलिस टीम मध्य प्रदेश रवाना हो गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पटेल नगर निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें