उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम विज्ञान ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, राज्य के सभी जनपदों में अलर्ट जारी हुआ है मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आज कई जगहों पर हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना है,
लेकिन मंगलवार को भारी राज्य के अधिकतर जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।वहीं उन्होंने कहा कि भारी बारिश के साथ नदी नाले भी अपने उफान पर हो सकते हैं इसलिए लोगों को विशेषता सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हालांकि 16-17 अगस्त को मौसम सामान्य हो जाएगा और कुछ जनपदों में हल्की से नार्मल बारिश हो सकती है।
दून समेत छह जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, आने वाले दिनों में जानें कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग की ओर से आज उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही आने वाले समय में सतर्क रहने की सलाह दी गई हैप्रदेश के पर्वतीय जिलों में सोमवार काे भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें