मौसम विभाग ने दी उत्तराखंड में 28 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, आज कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 28 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून और नैनीताल जिलों में 23 जून को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और बिजली चमकने की संभावना है। उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, हरिद्वार और देहरादून में भी बारिश की चेतावनी है, जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भूस्खलन और बाढ़ जैसे खतरों से बचने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
