नए साल से पहले उत्तराखंड में बदलते मौसम ने ठंड बढ़ा दी है। शुक्रवार को सुबह से छाए बादलों से दिनभर अंधियारा छाया रहा।बारिश के चलते अधिकतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री की कमी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला है।
दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई बारिश देर शाम तक रुक-रुककर होती रही। इससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ। इन सब के बीच दिन का अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री और न्यूनतम सामान्य से दो डिग्री अधिक 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। देहरादून में 2.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, आज (शनिवार) का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। उधर, शुक्रवार की देर रात रुक-रुककर बारिश होती रही
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें