अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, पाकिस्तान व सऊदी अरब से भी संपर्क
देशभर में विभिन्न तरीकों से हुई ठगी की रकम हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के गांव तिलकपुरी के लोगों के खातों में जमा हो रही है। कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों का भी पता चला जो इसी क्षेत्र में सक्रिय थे
एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के सदस्य लक्सर के गांव तिलकपुरी निवासी सौरभ राठौर को गिरफ्तार किया है। सौरभ पश्चिम बंगाल की एक युवती के कहने पर इस गिरोह में शामिल हुआ और ठगी की रकम जमा कराने के लिए अपने गांव के लोगों के बैंक खाते उपलब्ध कराने लगा। इन बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन पाया गया है। सौरभ और उसके गिरोह के संपर्क पाकिस्तान और सऊदी अरब के कई नंबरों से भी मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देशभर में विभिन्न तरीकों से हुई ठगी की रकम हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के गांव तिलकपुरी के लोगों के खातों में जमा हो रही है। कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों का भी पता चला जो इसी क्षेत्र में सक्रिय थे। इसकी पड़ताल की गई तो इसी गांव के सौरभ राठौर का नाम सामने आया। सौरभ को सोमवार को पूछताछ के लिए देहरादून एसटीएफ कार्यालय बुलाया गया था।
पूछताछ में उसने एसटीएफ को बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाता था। उसके खुद के खाते में लाखों का लेन-देन मिला है। उसने अपने गांव के अन्य लोगों के खाते भी ठगों को दिए थे, बदले में कमीशन लेता था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सौरभ का पाकिस्तान और सऊदी के कई नंबरों से संपर्क है जो कि देश की सुरक्षा के लिए भी संवेदनशील है। इस मामले की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को भी मुहैया कराई गई है।
एसटीएफ के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि राठौर की गतिविधियां संदिग्ध थी, जिसकी जांच की जा रही थी, लेकिन दिल्ली ब्लास्ट के बाद आशंका पैदा हुई कि ब्लास्ट में उसका कनेक्शन हो सकता है, इसलिए जांच की गति बढ़ा दी गई, हालांकि उसका ब्लास्ट में कोई कनेक्शन सामने नहीं आया, लेकिन अवैध लेन-देन के पुख्ता सबूत मिलने के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पश्चिम बंगाल की लड़की ने दिए पाकिस्तानी लिंक
छानबीन में पता चला कि राठौर को पश्चिम बंगाल की एक युवती ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के नेटवर्क में शामिल किया था। उसी युवती ने सौरभ को पाकिस्तान और सऊदी अरब के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए और उन पर संपर्क करने को कहा। इस गिरोह की ठगी की हजारों-लाखों की रकम लक्सर क्षेत्र के गांव तिलकपुरी के निवासियों के नाम पर खोले गए बैंक खातों में जमा की जा रही थी। इन संदिग्ध खातों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों (जैसे हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश) में 25 शिकायतें दर्ज मिली हैं। खातों में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का लेनदेन पाया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





