*एडीजी, लॉ एंड आर्डर ने पुलिस कार्यालय, देहरादून में ली गोष्ठी,*
*आगामी क्रिसमिस/विन्टर कार्निवाल एंव नव वर्ष के दृष्टिगत कानून/यातायात व्यवस्था के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
को पुलिस कार्यालय देहरादून में *श्री वी0 मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एंव कानून व्यवस्था महोदय* द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी क्रिसमिस/विन्टर कार्निवाल एंव नव वर्ष के दृष्टिगत गोष्ठी ली गई।
गोष्ठी के दौरान एडीजी, लॉ एंड आर्डर महोदय द्वारा आगामी क्रिसमिस/विन्टर कार्निवाल एंव नव वर्ष में बाह्य प्रदेशो से मसूरी आने-जाने वाले पर्यटको की बेहतर सुविधा हेतु कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था के सम्बंध में विचार विर्मश करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें। इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एंव कानून व्वस्था व श्री राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र तथा श्री अरूण मोहन जोशी, निदेशक यातायात द्वारा जनपद के कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था के सम्बधं में आवश्यक सुझाव दिये गये। दून पुलिस द्वारा आगामी अवसरो के दृष्टिगत जनपद की कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था के सम्बंध में पूर्ण तैयारियां की गई है, गोष्ठी में जनपद देहरादून के एसपी सिटी, एसपी देहात-1,एसपी देहात-2, ,एसपी ट्रैफिक सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी रहे उपस्थित रहे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें