एमडीडीए सघन वन तैयार करने के साथ ही ट्रैक भी करेगा निर्मित
Iधोरण नदी किनारे आईटी पार्क के समीप जगह चिह्नित, सर्वे का काम शुरू
Iजापानी तकनीक से सघन वन उगाने की है योजनाI
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) आईटी पार्क के समीप सघन वन उगाने के साथ अब पैदल और वाहनों के लिए ट्रैक भी बनाएगा। अभी तक यहां जापान की मियावाकी पद्धति से केवल सघन वन उगाए जाने की योजना थी। एमडीडीए की ओर से इसके लिए चयनित की गई जगह का सर्वे शुरू कर दिया है। बरसात खत्म होने से पहले यहां हजारों पौधे रोपे जाएंगे।
प्रदेश सरकार की ओर से बरसात में शहर और आसपास के इलाकों में एक लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए एमडीडीए की ओर से अलग-अलग स्तर पर योजनाएं तैयार की गई हैं। जिसके तहत बिल्डरों एवं विभागीय जेई और एई को अलग-अलग क्षेत्र सौंपकर पौधरोपण का लक्ष्य दिया है। एमडीडीए ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जापानी तकनीक आधारित कृत्रिम वन उगाने की पहल की है। इसके लिए आईटी पार्क के समीप धौरण नदी किनारे की जगह चिह्नित की गई है। यहां पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौधा रोपकर योजना का शुभारंभ किया था
सीएम धामी ने सघन वन रोपने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी विकसित करने के आदेश दिए थे। जिसके अनुसार एमडीडीए ने जगह का सर्वे का काम शुरू कर दिया है। सर्वे में कितने और कौन से पौधे रोपे जाएंगे, इसका आकलन किया जाएगा। इसके साथ सघन वन के चारों ओर ट्रैक बनाने के लिए डिजाइन तैयार किया जाएगा। एक से डेढ़ किलोमीटर क्षेत्रफल में जंगल उगाया जाएगा। जंगल में अमलताश, मोलसरी, देशी अमलताश, जामुन, पीपल, कदम, कपूर, आम, नीम, आंवला, बेल, बरगद, शहतूत, पिलखन आदि के पौधे रोपे जाएंगे। एमडीडीए के मुख्य उद्यान अधिकारी एआर जोशी ने बताया कि सघन वन उगाने के साथ ही ट्रैक आदि बनाए जाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। जल्द ही पौधे रोपे जाने काम पूरा कर लिया जाएगा
Iकम दूरी पर लगेंगे पौधे, तेजी से तैयार होगा वनI
मुख्य उद्यान अधिकारी एआर जोशी ने बताया कि सघन वन उगाने के लिए कम से कम दूरी पर पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए उद्यान विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही पौधों का आकार सामान्य से अधिक होगा, ताकि कृत्रिम जंगल को तेजी से उगाया जा सके। सर्वे पूरा होने के बाद पौधों की व्यवस्था की जाए
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें