देहरादून। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कई इंजीनियरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
देखें, ताजा आदेश
श्रीमती एकता अरोडा अनुसचिव को सेक्टर 1 से 6 परवादून एवं ऋषिकेष हेतु लोक सूचना अधिकारी नामित किया जाता है।
2-श्रीमती रश्मि राणा, अनुसचिव को सेक्टर-7 से 12 पछवादून एवं मसूरी हेतु लोक सूचना अधिकारी नामित किया जाता है।
3-आवास विकास परिषद क्षेत्रान्र्तगत शमन आवेदन/आवेदित आवासीय मानचित्रों का निस्तारण तथा अवैध निर्माणों की रोकथाम सम्बन्धित सेक्टर के सहायक अभियंता/अवर अभियंताओं द्वारा किया जायेगा।
4-देहरादून मसूरी, ऋषिकेश, परवादून एवं पछवादून से सम्बन्धित विद्युतीकरण सम्बन्धी समस्त पत्रावलियों का रखरखाव श्री महाबीर डबराल, कनिष्ठ लिपिक द्वारा किया जायेगा एवं सेक्टर-7 से सम्बन्धित वाद पत्रावलियों का रखरखाव श्री पवन भट्ट द्वारा श्री महेश उप्रेती, वैयक्तिक सहायक के साथ सम्बद्ध रहते हुए किया जायेगा।
5-मानचित्रों पर स्थलीय भूउपयोग की आख्या श्री प्रियांश तोमर श्री सुनील पंवार श्री सुभाष चौहान एवं सुश्री जागृति द्वारा रैण्डमली किया जायेगा।
6-परियोजनाओं से सम्बन्धित पूर्व में पारित आदेश यथावत् रहेगें।
7-उपरोक्त के अतिरिक्त अवस्थापना सम्बन्धी विकास कार्यों का निर्वहन सम्बन्धित सेक्टर के सहायक अभियंताओं द्वारा किया जायेगा एव अवर अभियन्ता स्तर पर अवस्थापना सम्बन्धी कार्य पूर्व की ही भांति सम्बन्धित अवर अभियन्ताओं द्वारा सम्पादित किये जायेंगे। सेक्टर-9.11 व पछवादून से सम्बन्धित अवस्थापना सम्बन्धी विकास कार्यों का निर्वहन श्री विजय सिंह रावत सहायक अभियंता द्वारा उन्हें आवंटित अन्य कार्यों के साथ-साथ किया जायेगा।
8-सेक्टर-04 व 09 से सम्बन्धित वाद पत्रावलियों का रखरखाव श्री अशोक कुमार, सुपरवाईजर द्वारा किया जायेगा।
9-सेक्टर-11 से सम्बन्धित वाद पत्रावलियों का रखरखाव श्री महाबीर सिंह थपलियाल, क०लि० एवं सेक्टर-8 से सम्बन्धित वाद पत्रावलियों का रखरखाव श्रीमती परमजीत कौर, आशुलिपिक द्वारा किया जायेगा।
10-कार्यालय रखरखाव से सम्बन्धित कार्य पूर्व की भांति सम्बन्धित सहायक / अवर अभियनता द्वारा ही किया जायेगा।
उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होगें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें