एमडीडीए अपनी कार्यवाही लगातार करती रहती है। लेकिन ओर सचल दल क्षेत्रों जाकर बराबर नजर रख रही है।
अभी कुछ ही दिनों पहले एमडीडीए ने क्षेत्रवार जेई एई की टीम गठित की है जो बराबर अपने अपने क्षेत्रों की निगरानी कर अपनी रिपोर्ट शासन को दे रहे। जिससे उक्त अवैध निर्माण पर कार्यवाही सुनिश्चित हो रही है।
इसी क्रम में आज संयुक्त सचिव mdda के आदेशानुसार पत्र संख्या 0465/एल-0003/एस-11/24 दिनांक 05/05/2025 द्वारा अर्जुन सिंह, मेहरू गांव, धुलकोट निकट तुला कॉलेज, देहरादून की 25 बीघा अनधिकृत प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। इस दौरान स्वयं एई अभिषेक भारद्वाज, जेई नैनसी शर्मा और सुपरवाइजर सुरेश पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।
श्री अर्जुन आदि, मेहरू गाउँ धूलकोट निकट तुलास कॉलेज, देहरादून द्वारा उपरोक्त वर्णित पते / स्थल पर लगभग 25 से 30 बिद्या भूमि में प्लाटिंग हेतु समतलीकरण का कार्य किये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा उत्तराखण्ड (०२० नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973) संशोधन अधिनियम-2009, की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राधिकरण में वाद संख्या-एल-0003/एस-11/2024 योजित किया गया। उक्त समस्त अनाधिकृत प्लाटिंग को दिनांक 14/5/25 को ध्वस्त किया गया
उक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष को पर्याप्त मुलिस बल (महिला पुलिस बल सहित) उपलब्ध रहा
विपक्षी श्री अर्जुन आदि/भू-स्वामी स्थल मेहरू गाव धूलकोट निकट तुलास कॉलेज, देहरादून को इस आशय प्रेषित उपरोक्त तिथि को आप स्वयं स्थल पर उपस्थित रहे। एवं स्थल से अपना समस्त सामान हटा लें। शेष नियम व शर्तें पूर्व आदेश पत्रांक 1333 दिनांक 20.05.2025 के अनुसार मान्य होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
