184 बीघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को एमडीडीए ने ध्वस्त कराया
Iग्राम पंचायत कंडोली क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए किया जा रहा था निर्माणI
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 184 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान जेसीबी लेकर पहुंची टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे व्यावसायिक निर्माण एवं अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की जा रही है। ग्राम पंचायत कंडोली में गुरुद्वारा रोड पर करीब 140 बीघा भूमि क्षेत्रफल में बगैर लेआउट पास कराए प्लाॅटिंग कर ली गई थी। इस प्रकरण में अधिशासी अभियंता की ओर से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे।
मौके पर पहुंची एमडीडीए की टीम ने अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त करा दिया। वहीं पालवाली, ग्राम लोअर कंडोली में करीब 40 बीघा भूमि क्षेत्रफल में भी अवैध रूप से प्लाॅटिंग की जा रही है। इसका कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था। इस मामले की जांच के बाद निर्माण को ध्वस्त कराने के आदेश दिए गए थे। इसी तरह ग्राम पंचायत कंडोली में गुरुद्वारा रोड पर करीब चार बीघा भूमि क्षेत्रफल में अवैध प्लाॅटिंग की गई थी। मंगलवार को पहुंची टीम ने इसे भी ध्वस्त करा दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
