मैकडोनाल्ड का ‘कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर’ छत्तीसगढ़ से काबू, जांच हुई तो खुल गई कलई; बी वारंट पर लाया गया देहरादून
मैक डोनाल्ड व केएफसी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर देहरादून के व्यक्ति से साढ़े 24 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। दोनों को बी वारंट पर देहरादून लाया जा रहा है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आशुतोष नगर ऋषिकेश निवासी प्रशांत जमदग्नि ने शिकायत दर्ज करवाई थी।मैक डोनाल्ड व केएफसी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर देहरादून के व्यक्ति से साढ़े 24 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। दोनों को बी वारंट पर देहरादून लाया जा रहा है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आशुतोष नगर ऋषिकेश निवासी प्रशांत जमदग्नि ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10 जनवरी 2023 को उन्होंने मैकडोनाल्ड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए इंटरनेट मीडिया पर सर्च किया। इस दौरान उन्हें एक वेबसाइट दिखी।रजिस्ट्रेशन की फीस के नाम पर 24 लाख की ठगी
उक्त वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो तरुण जायसवाल नामक व्यक्ति ने खुद को मैकडोनाल्ड का कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर बताया और फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया बताते हुए आवेदन करने को कहा।
इसके बाद आरोपित ने फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन की फीस, सिक्योरिटी डिपोसिट, लाइसेंस नंबर के नाम पर उनसे साढ़े 24 लाख रुपये की ठगी कर ली। जांच के बाद एसटीएफ ने सूरज कुमार और रामप्रवेश प्रसाद दोनों निवासी भवानी बीघा, वारिसलीगंज, जिला नवादा बिहार को दुर्ग छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें