सुरक्षा में तैनात छात्र को MBBS के छात्रों ने बुरी तरह पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित छात्र ने बताया कि वह बीते 13 अक्तूबर को पाइरेक्सिया समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कार्य में तैनात था। एमबीबीएस के कुछ छात्रों को एंट्री पास दिखाने को कहा तो गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी
ऋषिकेश एम्स ऑडिटोरियम में पाइरेक्सिया समारोह के दौरान छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी छात्रों पर एलाइड हेल्थ साइंस के एक छात्र को बुरी तरह से पीटने का आरोप है।
एम्स में एलाइड हेल्थ साइंस के छात्र पृथ्वीपाल करण ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पृथ्वीपाल ने बताया कि बीते 13 अक्तूबर को पाइरेक्सिया समारोह के दौरान वह कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कार्य में तैनात था। यह कार्य उसे आयोजन कमेटी की ओर से दिया गया था।
इस दौरान रात्रि करीब साढ़े नौ बजे उसने एमबीबीएस के कुछ छात्रों को एंट्री पास दिखाने को कहा तो गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने किसी तरह उसे बचाया। मारपीट करने वाले छात्रों ने धमकी दी कि कैंपस में कोई भी एलाइड हेल्थ साइंस का छात्र दिखा तो उसे पीटा जाएगा।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि पीड़ित छात्र की शिकायत पर जांच के बाद आरोपी छात्र गजराज, समर्थ, शकील खान व तेज प्रकाश मित्तल के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सभी छात्र एमबीबीएस पांचवें सेमेस्टर के छात्र हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें