कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा और पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर के बीच जुबानी जंग चल रही हैं करन महारा ने जहाँ मयूख महर को विधायकी छोड़ कर राजनीति करने और कांग्रेस सरकार में मिले खनन के पट्टे वापस करके काम करने की चुनौती दी
वही करन महारा के वार पर मयूख महर ने पलटवार किया हैं महर ने माहरा पर कई सवाल खडे किए साथ ही हरीश रावत को भी नहीं छोड़ा निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए मयूख महर ने साफ कहा की कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष जो झुमके पहनकर पिथौरागढ़ आया था और मुझे रणछोड़ कह गया तो उसे पता ही नहीं रण छोड़ किसे कहा जाता हैं उनके अनुसार मै भगवान कृष्ण की तरह जिस पाले में खड़ा हूँ उसे जितने के लिए जुटा हूँ और जिताकर ही मानुगा
वही करन महारा के खनन के पट्टो को लेकर बयान पर महर ने साफ कहा की मेरा काम सभी जानते हैं कि खनन और क्रेशर का हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार के मुखिया जिसने एक दलाल रखा था उसके समय में खनन और क्रेशर का क्या रेट चल रहा था पूरा पैसा देकर हमने पट्टा लिया
वही महर ने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष पिथौरागढ़ आकर बीजेपी के पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत की जमकर तारीफ करके गए हैं लेकिन उसे दिवंगत पुण्य आत्मा को इस राजनीति में घसीटने की कोई जरूरत नहीं थी मयूख ने साफ कहा की अगर दिवंगत प्रकाश पंत के परिवार को इतना ही मान रहे हैं अध्यक्ष तो यह बताएं जब प्रकाश पंत जी का निधन हुआ था तब मैंने तो अपने मित्र को श्रद्धांजलि देते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था लेकिन तब इन्होंने क्यों चुनाव लड़वाया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें