UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-देहरादून में दोबारा निर्धारित होगी वाहनों की अधिकतम गति-सीमा, हादसों ने खोली प्रशासन की नींद

NewsHeight-App

देहरादून में दोबारा निर्धारित होगी वाहनों की अधिकतम गति-सीमा, हादसों ने खोली प्रशासन की नींद
देहरादून में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और सड़कों के चौड़ीकरण को देखते हुए परिवहन विभाग शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की अधिकतम गति-सीमा का दोबारा निर्धारण करने जा रहा है। वर्तमान गति-सीमा पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कई बाईपास और प्रमुख मार्गों पर कार की अधिकतम गति 30 किमी प्रतिघंटा है। विभाग अब वैज्ञानिक विधि से तीन समय (सुबह-दोपहर-शाम) वाहनों का दबाव और औसत गति का अध्ययन करेगा।

लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना और सड़कों के चौड़ीकरण को देखते हुए परिवहन विभाग देहरादून शहर में मुख्य मार्गों पर वाहनों की अधिकतम गति-सीमा का दोबारा निर्धारण करने जा रहा है। दो वर्ष पहले निर्धारित की गई गति-सीमा पर वर्तमान परिदृश्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, वर्तमान में जो गति-सीमा तय है, उसमें कई बाईपास व प्रमुख मार्ग ऐसे हैं, जहां कार की अधिकतम गति 30 किमी प्रतिघंटा है। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि सड़कों के चौड़ीकरण या विकास का क्या लाभ है, जब गति-सीमा ””बैलगाड़ी”” के समान रखनी है।

वहीं, कुछ ऐसे मार्ग भी हैं जहां गति-सीमा अधिक होने के कारण दुर्घटना बढ़ रही हैं। ऐसे में विभाग ने इस बार सड़कों पर तीन समय (सुबह-दोपहर-शाम) वाहनों का दबाव और औसत गति का वैज्ञानिक विधि से अध्ययन करने की तैयारी की है।

आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि वाहनों की गति-सीमा जब दो वर्ष पूर्व निर्धारित की गई थी, तब कई राजमार्ग व बाईपास पर चौड़ीकरण या अन्य निर्माण कार्य चल रहे थे। हरिद्वार बाईपास समेत आशारोड़ी, शिमला बाईपास, सहस्रधारा रोड व शहर के कई मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में इन मार्गों पर परीक्षण के बाद गति-सीमा बढ़ाई जाएगी।

परिवहन विभाग तीन अलग-अलग समय पर मुख्य मार्गों का परीक्षण करेगा। सुबह, दोपहर और शाम के समय वाहनों का दबाव और औसत गति-सीमा का आंकलन किया जाएगा। उस आधार पर मार्ग की गति-सीमा निर्धारित की जाएगी। कुछ दुर्घटना संभावित मार्गों पर दिन और रात के समय अलग-अलग गति-सीमा निर्धारित करने पर भी विचार किया जाएगा।

प्रमुख मार्गों पर लगेंगे एसएलवीडी कैमरे
सभी प्रमुख मार्गों पर अब स्पीड लिमिट वायलेशन डिटेक्टर (एसएलवीडी) कैमरे भी लगाए जाएंगे। वर्तमान में आशारोड़ी, एफआरआई, एनआईवीएच, नंदा की चौकी और मोहकमपुर में एसएलवीडी कैमरे कार्य कर रहे हैं। साथ ही चार इंटरसेप्टर वाहन व स्पीड रडार गन से बेलगाम गति वाले चालकों का चालान किया जा रहा है। सार्वजनिक सेवायान में गति-सीमा निर्धारित करने के लिए स्पीड गर्वनर अनिवार्य किया जा चुका है।
आरटीओ ने बताया कि इंटरसेप्टर में स्पीड रडार गन में लगे कैमरे से वाहन पर फोकस किया जाता है। डिवाइस संबंधित वाहन की फोटो लेकर उसकी गति बताता है व उसी आधार पर ई-चालान किया जाता है। आरटीओ ने बताया कि एसएलवीडी कैमरे में वाहन की गति के साथ फोटो आ जाती है, जिसे साफ्टवेयर में अपलोड करने के बाद चालान घर भेजा जाता है।
बेलगाम गति पर दंड का प्रविधान
आरटीओ ने बताया कि निर्धारित गति-सीमा से अधिक गति पर वाहन चलाने वालों का एमवी एक्ट की धारा-183 के तहत चालान किया जाता है। हल्के वाहन से दो हजार रुपये जबकि मध्यम व भारी वाहन से 4000 रुपये का जुर्माना वसूला जाता है। इसी के साथ चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किया जाता है।
देहरादून में मैदानी मार्गों पर वर्तमान गति-सीमा
वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 30, 30, 30, 20
मार्ग: घंटाघर-आरटीओ-डायवर्जन, डायवर्जन-राजपुर, सहस्रधारा क्रासिंग-राजपुर रोड-मसूरी बाईपास, सर्वे चौक-रायपुर, बेनी बाजार-ईसी रोड-आराघर-धर्मपुर-रिस्पना-जोगीवाला, रिस्पना-हरिद्वार बाईपास-आइएसबीटी, आइएसबीटी-ट्रांसपोर्टनगर, आइएसबीटी-शिमला बाईपास चौक, आराघर-हरिद्वार रोड-प्रिंस चौक, प्रिंस चौक-सहारनपुर चौक-पटेलनगर-शिमला बाईपास, घंटाघर-चकराता रोड-बिंदाल-बल्लूपुर-प्रेमनगर, धर्मपुर चौक-माता मंदिर-बाईपास चौक, रेस्ट कैंप-बन्नू स्कूल-अग्रवाल बेकरी, जोगीवाला चौक-रिंग रोड-लाडपुर, बल्लूपुर चौक-जीएमएस रोड-कमला पैलेस-सेंट ज्यूड्स चौक-ट्रांसपोर्टनगर, ग्रेट वैल्यू-कैनाल रोड-सहस्रधारा बाईपास, नेहरू कालोनी-छह नंबर पुलिया-किदूवाला-रायपुर-सहस्रधारा बाईपास, रेसकोर्स-पुलिस लाइन-धर्मपुर, वसंत विहार-इंद्रानगर-सीमाद्वार, रायपुर-मालदेवता, कारगी चौक-महंत इंद्रेश अस्पताल-लालपुल।

वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 30, 40, 60, 40
मार्ग: लालतप्पड़ फनवैली-पुलिस चौकी मार्ग, छिद्दरवाला बाजार, रायवाला बाजार, भानियावाला-जौलीग्रांट-रानीपाेखरी-डांडी मार्ग।

वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 25, 30, 30, 20
मार्ग: मसूरी डायवर्जन-मालसी-कुठालगेट-शहंशाही-राजपुर, आइएसबीटी-शिमला बाईपास-धर्मवाला-पांवटा साहिब मार्ग।
वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 30, 40, 50, 30
मार्ग: शिमला बाईपास चौक-मोहकमपुर-डाट काली मंदिर, सुद्धोवाला-सेलाकुई-सहसपुर-हरबर्टपुर-विकासनगर।
वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 25, 40, 40, 30
मार्ग: नटराज चौक-श्यामपुर तिराहा, कोयलघाटी-आइडीपीएल-एम्स अस्पताल, रानीपोखरी-भोगपुर, डांडी से नटराज चौक, नंदा की चौकी-यूपीईएस-बिधौली, रायपुर-थानो-भोगपुर, बाईपास-मोथरोवाला-दूधली-डोईवाला, भानियावाला से डोईवाला।
वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 20, 25, 30, 20
मार्ग: सनपार्क चौराहा से आइटीबीपी सीमाद्वार, कांवली रोड-पंडितवाड़ी, रिस्पना-एमडीडीए, सचिवालय कालोनी-दून विवि-मोथरोवाला, टर्नर रोड-सुभाषनगर, सहारनपुर रोड-चंद्रबनी-चोयला, मियांवाला चौक-बालावाला-गूलरघाटी, ऋषिकेश सात मोड क्षेत्र, एसडीआरएफ तिराहा-भानियावाला-थानो रोड, कुल्हाल-डाकपत्थर-बाड़वाला मार्ग।
वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 30, 30, 40, 30
मार्ग: कुठालगेट-मसूरी, शिमला बाईपास-सिंहनीवाला-सेलाकुई, हरबर्टपुर-धर्मावाला-दर्रारेट, हरबर्टपुर-ढकरानी-ढालीपुर-कुल्हाल, विकासनगर-कालसी मार्ग।

 

वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 20, 30, 30, 20
मार्ग: दिलाराम बाजार-हाथीबड़कला-अनारवाला-गुच्चुपानी-जोहड़ी-गुनियालगांव-मालसी, मियांवाला-तुनवाला-रायपुर, नत्थुवावाला-रायपुर, घंटाघर-दर्शनलाल चौक-तहसील चौक-प्रिंस चौक, किशननगर चौक-कौलागढ़, नालापानी-आमवाला, आइटी पार्क-ननूरखेड़ा-आमवाला-रायपुर रोड, ऋषिकेश नटराज चौक-त्रिवेणी घाट।

 

वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 30, 60, 80, 60
मार्ग: छिद्दरवाला-नेपाली फार्म-रायवाला, हर्रावाला-नेपाली फार्म-रायवाला।
वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 25, 30, 30, 20
मार्ग: ऋषिकेश नटराज चौक-भद्रकाली-खारा स्रोत-लक्ष्मणझूला तिराहा, कोयलघाटी से मुनीकिरेती।
वाहन, तिपहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 25, 40, 40, 20
मार्ग: सेलाकुई-भाऊवाला, सुद्धोवाला-भाऊवाला, भानियावाला-डोईवाला।
इसे भी पढें-परिवहन विभाग की कार्रवाई से वाहन चालकों में मची खलबली, इस वजह पर 40 लाइसेंस किए सस्पेंड
देहरादून में पर्वतीय मार्गों पर गति-सीमा
वाहन, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 30, 30, 20
मार्ग: मसूरी-सुआखोली, मसूरी-कैंपटी फाल-यमुना पुल, त्यूणी-अटाल, लाखामंडल-चकराता-त्यूणी, यमुना पुल-नागथात-चकराता, कालसी-कोटी-इच्छाड़ी-मीनस, मालदेवता-मसूरी मार्ग।
वाहन, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 40, 40, 30
मार्ग: विकासनगर-यमुना पुल, कालसी-सहिया-चकराता।
वाहन, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम/भारी वाहन
गति-सीमा, 20, 25, 20
मार्ग: सहिया-फडूलानी, त्यूणी-आराकोट-चीवा, कोटी-रजाणू

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top