कांवड़ मेले में कई दोपहिया वाहन हुए चोरी, आठ मुकदमे दर्जहरिद्वार। कांवड़ मेले में कई मोटरसाइकिलें चोरी हुई हैं। कई जगहों पर कांवड़ यात्री अपनी बाइकें लावारिस हालत में भी छोड़ गए। फिलहाल नगर कोतवाली में छह और ज्वालापुर, कनखल में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मेला संपन्न होने के बाद पुलिस ने वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी है
पुलिस के अनुसार अक्षय कुमार निवासी कुन्जा बहादुरपुर थाना भगवानपुर ने बताया कि 26 जुलाई गंगा स्नान करने आए थे, यहां भीमगोड़ा के पास सद्गुरु टैऊराम महाराज प्रतिमा पास से बाइक चोरी कर ली गई। गाजियाबाद निवासी सूरज की मोटरसाइकिल 30 जुलाई को मारुति सदन होटल भूपतवाला के बाहर से चोरी कर ली गई। मनोज निवासी सेक्टर 31 निठारी गौतमबुद्धनगर की बाइक 31 जुलाई की सुबह हरकी पैड़ी के पास से चोरी हुई। निर्मल कुमार निवासी साफियाबाद लोटी ग्राम हरनाथपुर कोटा हापुड़ यूपी ने शिकायत दी कि 31 जुलाई को केबल पुल के पास भगवान शिव की मूर्ति वाले पार्क के समीप से चोरी कर ली गई।
दलिप कुमार निवासी नगरा फाटक रत्न नगर बस्ती बावा खेल जालांधर पंजाब ने बताया कि 29 जुलाई की रात बारामल का घेर अपर रोड प्रकाश लोक लस्सी के सामने बाइक खड़ी की थी, जहां से चोरी हो गई। इधर, युसूफ पुत्र गुलाम रसूल निवासी गुर्जर बस्ती पथरी धनपुरा-पदार्था ने शिकायत दी कि 29 जुलाई को वह बाइक से चंडीघाट के पास आया था, जहां से उसकी बाइक चोरी कर ली गई। अमन कुमार निवासी अकोढ़ापुर लक्सर ने बताया कि 28 जुलाई की शाम खन्नानगर घाट के पास से उसकी बाइक चोरी कर ली गई। सुनील कुमार निवासी ग्राम अलीपुर खालसरा जिला करनाल हरियाणा ने शिकायत देकर बताया कि बाइक पर कांवड यात्रा के लिए आया था। कनखल में भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला से 31 जुलाई की रात बाइक चोरी कर ली गई। सीसीटीवी में एक युवक बाइक ले जाते हुए दिखाई दिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों के खुलासे के लिए गठित टीमें जांच में जुटी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें